India Vs South Africa 1st Test: Hardik Pandya gifts his wicket; OUT for 1,India 77/6 |वनइंडिया हिंदी

2018-01-08 516

Hardik Pandya gifts his wicket as he ended up giving an easy catch to AB de Villiers in gully. Vernon Philander took three wickets while Morne Morkel took two as South Africa inch towards a brilliant win on Day 4 of the first Test match against India in Cape Town. Rohit Sharma and Virat Kohli tried to steady the Indian innings but were unable to succeed against the hosts’ stacked bowling attack. Earlier, Mohammed Shami and Jasprit Bumrah took three wickets each while Bhuvneshwar Kumar claimed two as South Africa were bowled out for 130 in their second innings.

टीम इंडिया को जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 208 रनों का लक्ष्य दिया. टीम की ओर सेे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. टीम इंडिया को पहला झटका 30 रन पर लगा. 16 रन बनाकर शिखर धवन मोर्ने मोर्कल का शिकार बने. इसके थोड़ी देर बाद ही दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी आउट हो गए. टीम को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा. वह 4 रन बनाकर आउट हो गए. एक दिन पहले उन्होंने दावा किया था कि टीम इंडिया 350 रनों के लक्ष्य का पीछा कर सकती है. लेकिन टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में लगा. उन्हें 28 रन के स्कोर पर फिलेंडर ने आउट किया. टीम इंडिया अभी उनके झटके से उबरी भी नहीं थी कि रोहित शर्मा फिलेंडर की ही गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद आए हार्दिक पांड्या भी कमाल नहीं दिखा पाए. 1 रन पर वह भी आउट हो गए. टीम ने 77 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए.

Free Traffic Exchange